बुलंदशहर। नगदी और 5 लाख के जेवर की लूट का पर्दाफाश, घर में काम करने वाली आया सहित पांच गिरफ्तार

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर : नरोरा कस्बा के मोहल्ला गंगाधाम सत्यपुरी में हुई साढ़े पाँच लाख की लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने घर में काम करने वाली आया सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

मोहल्ला गंगाधाम सत्यपुरी में भगवान देवी 75 वर्ष व उनका दिव्यांग बेटा रविंद्र 55 वर्ष दोनों रहते हैं। जिनके यहां काम काज करने के लिए सुमन नाम की महिला लगी हुई है।  पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार कि सुबह नगमा ने गेट खुलवाया और फोन कर अपने अन्य तीन साथियों को बुला लिया जिन्होंने मां और बेटे को मारपीट करते हुए बंधक बना लिया, जिसके बाद 50 हजार की नकदी व 5 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर सीसीटीवी की जांच कर गाड़ी का नंबर को निकाला जिसमें एसपीआरए हरेंद्र कुमार और सुश्री वंदना शर्मा क्षेत्राधिकारी डिबाई ने अपनी अपनी टीमों के साथ गाड़ी की जानकारी लेते हुए वह दिल्ली पुलिस की सहायता से गाड़ी सहित लूट में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

तीनों लोगों की निशानदेही पर नगमा को गिरफ्तार कर 50 हजार रूपए और आभूषणों की बरामदगी के साथ चारों लोग राजकीन,अरीब, साबिर और नगमा से पूछताछ करने पर बताया कि रविंद्र सिंह के घर में काम करने वाली महिला सुमन और अन्य तीन लोग द्वारा सारी घटना की साजिश रची गई थी जिसमें सुमन साबिर प्रीति व योगेश से पहले से परिचित थी इन्हीं लोगों के द्वारा लोगों को दिल्ली से बुलाया था।

इस पूरी घटना में शामिल राजकीय पुत्र मोहम्मद शमशाद निवासी कमला मार्केट दिल्ली, अरीब पुत्र सलीम निवासी एलएनजे कॉलोनी थाना जे०पी० स्टेट दिल्ली, मोहम्मद साबिर पुत्र मोबीन खां निवासी एलएनजेपी कॉलोनी थाना जेपी स्टेट दिल्ली, नगमा पत्नी दानिश निवासी एलएनजेपी कॉलोनी थाना जेपी स्टेट दिल्ली वह सुमन पत्नी सुनील निवासी मोहल्ला उमेश पुरी कस्बा व थाना नरोरा बुलंदशहर पांचो आरोपियों को आज 10:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने चारों लोगों की गिरफ्तारी कर लूटे गए 50 हजार रुपए,02 पेंडल चेन सहित, 02 जोड़ी कुंडल, 01 जोड़ी झुमकी, 01 मंगलसूत्र, 04 सोने की चूड़ी, 04 अंगूठी, 01 लॉन्ग, 01 जोड़ी पाजेब, 01 रवेन्द्र की पासबुक और भगवान देवी का आधार कार्ड लूट का सारा सामान व चोरी करने में उपयोग की गई आई-10 (DL 7CJ 6885) को बरामद कर लिया है।

लुटेरों की गिरफ्तारी में नरोरा थाना प्रभारी अल्ताफ अंसारी, जितेंद्र सिंह, योगेश, राहुल मलिक, प्रियंका सिंह नरोरा टीम व पवन मलिक, संजीव शर्मा, मनोज सिंह, देवेंद्र सिंह, संजीव बालियान थाना कोतवाली नगर और थाना सिकंदराबाद से प्रशांत मलिक, शीतल देव आदि पुलिस बल वह टीम ने गिरफ्तार किया।

नरोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अल्ताफ अंसारी ने बताया की पांचों लोगों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी का कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال