ब्यूरो ललित चौधरी
आर्मी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी की जा रही है। नगर क्षेत्र में एक दुकानदार से ठग ने खुद को आर्मी अधिकारी बनकर बातचीत की और कूलर खरीदने का झांसा देकर उसके खाते से 32 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर के चौक बाजार निवासी राजेश गर्ग के अनुसार बीते दिनों उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसमें उसने खुद को आर्मी अधिकारी श्रीकांत बताते हुए आसाम बॉर्डर पर नियुक्ति होना बताया।
आरोपी ने कहा कि उसके पिता आदर्श नगर में रहते हैं, जिनके लिए एक कूलर की जरूरत है। कूलर के बारे में बातचीत करने के बाद आरोपी ने खाते में दस हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए गूगल पे के बारे में जानकारी ली। आरोप है कि ठग ने पहले 500 रुपये पीड़ित के खाते में ट्रांसफर किए और उसके बाद पीड़ित के खाते से 32 हजार रुपये निकाल लिए।
आरोपी द्वारा खुद को आर्मी अधिकारी बताए जाने के कारण पीड़ित ठगी को समझ नहीं पाया। नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर टीम की मदद से आरोपी का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।