बुलंदशहर। शादीशुदा प्रेमी और प्रेमिका ने प्रेम-प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

 

ब्यूरो ललित चौधरी

सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी शादीशुदा प्रेमी के साथ प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। दोनों चोला चौकी क्षेत्र के गांव बिरौड़ी के पास पड़े मिले। दोनों के परिवार में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस ने बताया कि सिकंद्राबाद के मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी शादीशुदा युवक मोहित का मोहल्ले की ही एक युवती सुषमा से प्रेम प्रसंग था।मोहित और सुषमा दोनों अलग अलग जाती के थे, और उनका प्रेम प्रसंग चार साल से चल रहा था, इसी वजह से   मोहित के परिजनों ने तीन साल पहले एक युवती से मोहित की शादी करा दी थी जिस पर एक लड़का है।

सोमवार सुबह दोनों अचानक लापता हो गए। परिजनों ने दोनों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लगा। चोला क्षेत्र के गांव बिरोड़ी के पास प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।

लोगों को दोनों बदहवास अवस्था में मिले। युवती की मौके पर ही मौत हो गई और युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तीन साल पहले ही युवक की किसी युवती से शादी हुई है।

कोतवाली प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। 

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال