ब्यूरो ललित चौधरी
डीएम रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को तहसील सदर स्थित सभाकक्ष में अवैध शराब को रोकने के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने चौकीदारों, बीट कांस्टेबल, आबकारी सिपाही, तहसीलदार सदर तथा आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम रविन्द्र कुमार ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब के संबंध में विशेष सतर्कता बरतें। अवैध शराब बिक्री स्थल एवं बिक्रेता के नाम, पते मोबाईल नम्बर आदि की सूचना तत्काल सर्वप्रथम संबंधित थाना प्रभारी को दी जाए।
यदि थाना स्तर से कार्रवाई नहीं की जाती है तो अगले ही दिन इसकी सूचना संबंधित तहसील क्षेत्र के एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी जाए। यदि वहां भी कार्रवाई न हो तो डीएम-एसएसपी कार्यालय पर सूचना दें।
सभी को यह निर्देशित किया गया कि यदि अवैध शराब की बिक्री होना अथवा अवैध शराब पीने से किसी की जान-माल को नुकसान होने संबंधी घटना का होना यदि किसी क्षेत्र में पाया जाता है तो सबसे पहले तुरंत संबंधित चौकीदार एवं बीट कांस्टेबल की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वह अपने विभागीय स्तर से लाइसेंसी आबकारी दुकानों की सघनता से चैकिंग करायें। एसएसपी ने सभी चौकीदारों एवं बीट कांस्टेबल से कहा कि यदि उनके द्वारा अवैध शराब बिक्री के संबंध में सूचना देने में कोई लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरूद्ध निलंबन के साथ-साथ मुकदमा पंजीकृत कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में तहसीलदार सदर, जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, तहसील सदर क्षेत्र के समस्त चौकीदार, बीट कांस्टेबल एवं आबकारी विभाग के सिपाही मौजूद रहे।