ब्यूरो ललित चौधरी
सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर पर बुधवार की तड़के अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल भर्ती कराया।
जनपद शाहजहांपुर के गांव खजूरी निवासी परिवार कार द्वारा पानीपत जा रहा था । कार को अजय पुत्र वीर निवासी खजूरी चला रहा था। बताया जाता है कि बुधवार की तड़के करीब 4:30 बजे जैसे ही कार औद्योगिक क्षेत्र फ्लाईओवर पर पहुंची। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
जिसमें शिवम 28 वर्ष पुत्र नंदकिशोर निवासी खजूरी जनपद शाहजहांपुर की मौत हो गई।कार सवार अन्य 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags
बुलंदशहर