बुलंदशहर। समर सेविल मोटर पंप व पाइप को चुराने वाले दो चोर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

 

ब्यूरो ललित चौधरी

जिले में बीते दिनों खानपुर, जहांगीराबाद, शिकारपुर और बुलंदशहर नगर आदि क्षेत्रों में समर सेविल तोड़ने व चोरी करने, पंप ,पाइप और मोटर चुराने की शिकायतें आती रही हैं।

आपको अवगत करा दें कि जिसमे से एक मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के काले आम चौराहे के राकेश मोहन गुप्ता के गोदाम का भी है, जो कि जगदीश लांज स्थित गोदाम से वॉटर हैंड पंप, मोटर , पाइप व अन्य सामान चोरी करने का मामला नगर कोतवाली बुलंदशहर पर दर्ज है।

चौकी प्रभारी कालेआम उपनिरीक्षक केशव दयाल व उप निरीक्षक पवन मालिक मय फोर्स शांति व्यवस्था देखरेख व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि 2 महीने पहले जो जगदीश लांज से चोरी हुई थी, उससे संबंधित एक मोटर व पाइप लिए दो व्यक्ति नुमाइश फ्लाईओवर के नीचे बैठे हैं जो किसी वाहन की तलाश में है सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स जल्द से जल्द उस स्थान पर पहुंच गई और दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर समर सेविल पंप, मोटर पाइप व अवैध असलाह एक तमंचा 315 बोर में दो जिंदा कारतूस और एक चाकू सहित बरामद कर लिया।

कालेआम चौकी प्रभारी केशव दयाल के मुताबिक समर सेविल पंप, समर सेविल मोटर व प्लास्टिक पाइप ,एक तमंचा 315 बोर दो मय जिंदा कारतूस और एक का चाकू सहित बरामद कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال