बुलंदशहर। दो मोबाइल चोर चोरी के दो मोबाइल और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर जिले में मोबाइल चोरों का एक गिरोह बन चुका है चोर लगभग हर रोज मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

आपको बता दें कि अभी एक सप्ताह पहले चांदपुर रोड से शिव वाटिका के सामने चल रहे भंडारे में खाना खाने आए एक व्यक्ति का एप्पल मोबाइल फोन जेब से चोरी किया गया था और दूसरा मोबाइल फोन चांदपुर रोड से शिवपुरी में चल रहे भंडारे में प्रसाद लेने आए एक व्यक्ति की जेब से चोरी किया गया मोबाइल के साथ साथ जेब से पांच हजार रूपये भी चोरी किए गए थे दोनों मामलों का थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज है।

पुलिस के रात्रि में शांति व्यवस्था व संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक अनिरुद्ध सिंह व उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह मैं फोर्स चेकिंग कर रहे थे उसी समय मुखबिर की सूचना मिली की जो लोग चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में बहलीमपुरा बम्बा के पास खड़े हैं जिनके पास अवैध असला भी है, उसके बाद पुलिस मय फोर्स वहां पहुंच गई और दोनों लोगों घेराबंदी कर दो चोरी के मोबाइल फोन और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दोनों चोर शादाब पुत्र सलमान निवासी मोहल्ला सराया धारी पुल के नीचे थाना बुलंदशहर कोतवाली नगर व असद पुत्र मुखलेशीन मोहल्ला बहलीमान ऊपरकोट थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली के रहने वाले हैं वही बता दें बीते हुए समय मार्च 2020 में कलेक्ट्रेट गेट के सामने लीलावती स्कूल के पास से पैदल जा रहे एक व्यक्ति से रियल मी छीनने की घटना को दोनों चोरों ने स्वीकार किया है।

कोतवाली नगर पुलिस उप निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शादाब और असद को गिरफ्तार कर एक एप्पल मोबाइल फोन, एक जियो का कीपैड मोबाइल फोन, एक चाकू और एक तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस सहित बरामद कर कार्यवाही करते हुए दोनों चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال