बुलंदशहर। खाघ विभाग के छापेमारी से नगर में मचा हड़कम्प

 

ब्यूरो ललित चौधरी

शिकारपुर : रक्षाबंधन पर्व के चलते नगर में खाघ अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में खाघ पदार्थों की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाकर घेवर, मिल्क केक, बालूशाही, मावा, सहित कई पदार्थों के नमूने लिए हलवाई कि दुकानों पर छापेमारी से दुकानदारों में हलचल मच गई।

अधिकांश हलवाई की दुकान बन्द हो गई खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी ने बताया कि नगर में अभियान चलाया गया अभियान के दौरान नगर में लगभग दस नमूने संग्रहित किए है जहां से घेवर, मिल्क केक, बालूशाही, मावा, बर्फी, व लीमा ट्रेडर्स चेनपुरा से पामोलीन तेल, नमकीन, वहीं पनीर के दो नमूने लिए गए है।

खाघ विभाग के अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में दुकानों पर नकली खाद पदार्थों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा रक्षाबंधन के बाद भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा इस दौरान अभिहित अधिकारी, मुख्य खाघ अधिकारी, यशपाल सिंह, गिरीश वर्मा, के.पी. सिंह, मनोज कुमार, मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال