ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा में ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया और जेठ ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। आरोप है कि उसके बावजूद भी ससुराली जन दहेज से संतुष्ट नहीं हैं और उनके द्वारा लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही है। मंगलवार को ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया और उसके जेठ ने छेड़छाड़ की। किसी तरह से महिला अपने मायके में पहुंची। जहां स्वजनों को महिला ने आपबीती सुनाई।
जिसके बाद बुधवार सुबह को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने महिला को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।