रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर : जहांगीराबाद नगर के एक स्कूल पर 10 वीं और 12 वीं के छात्रो का प्रदर्शन अंक तालिका में अंक ना अंकित होने पर गुस्साए छात्र छात्र नेता गप्पी पंडित के नेतृत्व में किया।
प्रदर्शन नगर के शिव कुमार जनता स्कूल पर 10 वीं और 12 वीं के छात्रो ने किया छात्र नेता गप्पी पंडित के नेतृत्व में नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुऐ अंक तालिका में अंक प्रकाशित करनें की करते रहे मांग तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा एसएसआई विनय कुमार के आश्वासन के बाद शांत हुए।
तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने कहाँ की छात्रो के ज्ञापन के अनुसार उच्चधिकारियो को अवगत कराया जा रहा संभवत जो भी निर्णय लिया जाएगा वह शासन व छात्रो क़ो हित में होगा प्रधानाचार्य सी.पी. अग्रवाल ने कहाँ की छात्रो के हित में है कोई निर्णय लिया जाऐगा छात्रो के साथ कोई अनहित नही होने दिया जाएगा सभी छात्र मेरे परिवार का एक हिस्सा है।
प्रदर्शन में छात्र दीपक कुमार, अभय सैनी, सुमित कुमार, अंकुश तोमर, अभिषेक शर्मा, विशाल चौहान, आदि छात्र मौजूद रहे, इस मौके पर चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह, कांंलेज स्टाफ मौजूद रहा ।