बुलंदशहर। खेल-कूद से होता शारीरिक विकास होता है :- पूर्व विधायक चौधरी होशियार सिंह

रिपो० रिशू कुमार

दौड़ प्रतियोगिता में बोले पूर्व विधायक जीतता वही है जो कभी हार नही मानता :-

बुलन्दशहर : जहांगीराबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अहार स्थित के.सी स्पोर्ट्स एकेडमी में हुई एक विशाल दौड़ प्रतियोगिता जिसमें बतौर  मुख्यअतिथि रहे विधायक चौधरी होशियार सिंह, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र के युवाओं की हौसला अफजाई के लिए अहार में पुष्पेन्द्र लोधी NIS एथलेटिक्स कोच के द्वारा भव्य दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कालीचरण लोधी तथा संचालन राहत आहरवी ने किया दौड़ प्रतियोगिता के मुख्यातिथि पूर्व विधायक चौ. होशियार सिंह, ने  खिलाड़ियों का परिचय लेते हुऐ उनके हौसले क़ो बढ़ाया दौड़ प्रतियोगीता का शुभारम्भ हरी झंडी दिखा कर दौड़ का आगाज कराया पूर्व विधायक होशियार सिंह, ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, और चतुर्थ, एवं पंचम श्रेणी में आये बच्चों को ट्रॉफी और अपनी ओर से नकद पुरुस्कार प्रदान कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

दौड़ प्रतियोगिता में दो KM में प्रथम आये ललित लोधी दराबर, द्वितीय भोला सिंह KC अकादमी, तृतीय KC अकेडमी मंगल सिंह दराबर, चतुर्थ अरुण कुमार औरंगाबाद बढ़पुरा आदि बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर निमेश कुमार अहार, दीपक कुमार खेल मंत्री, शाकिर मेवाती, रवि कुमार चरौरा, आदेश पोसवाल, आबिद मलिक, मौ. इदरीश, शमसुद्दीन डरोरा, कमला देवी बनवारीपुर, अनवार खां, आदि सैकड़ों लोग एवं हजारों की तादाद में मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال