रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : नगर कि जहांगीराबाद चूंगी के निकट एक कार्यालय पर शिकारपुर विकास मंच की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें शिकारपुर विकास मंच की मुहिम औद्योगिक क्षेत्र और सरकारी डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए आगे की आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की गई तथा शिकारपुर विकास मंच की मुख्य टीम का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
जिसमें सभी साथियों को एकमत से उपरोक्त जिम्मेदारियां दी गई बैठक में रिंकेश कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत में शिकारपुर विकास मंच कि टीम औद्योगिक क्षेत्र और सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण करवाके रहेंगी।
इसके लिए हमारी टीम को किसी भी कौने में जाना पड़े हम जाने को तैयार है इस मौके पर रोविन चौधरी, निखिल शर्मा, महेश मीना, अर्जुन सिंह, आकाश कुमार, शिकारपुर विकास मंच कि टीम के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।