बुलंदशहर। शिव रात्रि पर्व पर मन्दिरों में पूजा अर्चना जगह-जगह लंगर और भंडारे आयोजित

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : महा शिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया मन्दिरों में आज दिन भर हर-हर महादेव बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे श्रद्धालुओं की ओर से मन्दिरों में आज विशेष पूजन भी करवाए गए।

लोगों ने भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा और कथा श्रवण किया दिन भर शिवालयों पर श्रद्धालुओं की जल चढ़ाने को लेकर कतार लगी रही लोगों ने बड़े श्रद्धाभाव से शिवलिंग पर दूध, दही गंगा जल चढ़ाया और बाबा भोलेनाथ से मन्नत मांगी अनेक शिवालयों पर शिव भक्तों द्वारा गंगा जी से लाई गई कांवड़ भी चढ़ाई।

ढोल बाजों के साथ भजन गाते हुए शिव भक्त मन्दिरों में पहुंचे और पूरे विधि विधान से शिवालय पर जलाभिषेक किया प्राचीन बड़ा महादेव मन्दिर और भोले बाबा मन्दिर स्थित शिवालय सहित अन्य शिवालयों पर दिन भर शिव महिमा के भजन गूंजते रहे शिव रात्रि के उपलक्ष्य में आज जगह-जगह पर लंगर-भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं पुलिस फोर्स तैनात रही ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال