बुलंदशहर। सावन के तीसरे सोमवार में भी भगवान शिव का जलाभिषेक हुआ, श्रद्धालुओं के रही भीड़

 

रिपो० रिशू कुमार

सावन माह के तीसरे सोमवार को सभी मन्दिरों में भगवान शिव सावन माह के तीसरे सोमवार को सभी मन्दिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक हुआ व नगर में श्रद्धालुओं ने भण्डारे किए का जलाभिषेक हुआ व नगर में श्रद्धालुओं ने भण्डारे किए।

शिकारपुर : सावन माह के तीसरे सोमवार को सभी मन्दिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक कर लोगों ने पूजा अर्चना की नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी मन्दिरों में तृतीय सावनी सोमवार को भारी संख्या में श्रृद्धालुओं ने पूजा अर्चना की तथा भोले बाबा पर जलाभिषेक किया शिव भक्तों ने अपने अराध्य शिव को बेल पत्र, फल-फूल, नवैद्म दूध, धतूरा, आदि समर्पित कर पूजा अर्चना की शिव भक्तों ने उपवास भी रखा वहीं श्रद्धालुओं ने सावन के तीसरे सोमवार को नगर में जगह-जगह भण्डारे किए ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال