शिकारपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली साइकिल रैली सपा के जिला सचिव सुहैल उर्फ बिट्टू के आवास से शुरू हुई भगत जी होटल, जहांगीराबाद चूंगी, अनूपम मेरिज होम, सूरजभान स्कूल होते हुए तहसील पर जा कर समाप्त हुई।
सरकार में बेतहाशा महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न किसान मजदूर, नौजवान, व महिलाओं के शोषण कारी नितियों, तथा लोकतंत्र विरोधी, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सुहैल उर्फ बिट्टू, मौहम्मद नौशाद, ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान मजदूर नौजवान तथा महिलाएं जन विरोधी नीतियों के कारण परेशान है।
उनके साथ युवा बुजुर्ग काफी तादाद में मौजूद थे इस मौके पर मौहम्मद शहजाद, मुन्ना कुरैशी, शमसू, सईद, जाहिद, कस्सर, खुर्रम, शाह आलम, इकराम, अनवर, अल्वी, रहीस ठाकुर, नदीम, शब्बीर मुल्ला जी, नाजिम, आदि लोग मौजूद रहे वहीं आदि लोगों का सुहैल उर्फ बिट्टू, मौहम्मद नौशाद, ने रैली को सफल बनाने के लिए इन सभी का धन्यवाद प्रकट किया ।