रिपो० रिशू कुमार
जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचना ही विकास : विवेक उर्फ चीनू जैन
शिकारपुर : नगर के मौहल्ला मौथपुरा में राशन डीलर कि दुकान पर जा कर नगर अध्यक्ष विवेक उर्फ चीनू जैन, ने अन्न महोत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत राशन वितरण किया वही भाजपा के नगर अध्यक्ष विवेक उर्फ चीनू जैन, ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जन कल्याण योजना लोगों तक पहुंच रही है वह हमेशा गरीब मजदूर किसान हितेषी रहे है और हमेशा लोगों की सहायता में उनका सबसे बड़ा योगदान रहा है केन्द्र सरकार नई नई योजनाएं ला कर विकास का कार्य कर रही है ।
Tags
बुलंदशहर