बुलंदशहर। पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर पड़े मिले रुपये, ग्रामीण को वापस लौटाए

  

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर : जिले में पुलिस मानवता औऱ ईओंमानदारी का परिचय दे रही है। आज ऐसी एक रोचक घटना सामने आई है। पुलिस ने सड़क पर पड़े मिले थैले को एक ग्रामीण को सही सलामत वापस लौटा दिया। थैले में बैंक पासबुक और नकदी थी। ग्रामीण अपने नकदी सामान पाकर काफी खुश है। 

दरसल, अहमदगढ़ थाने में तैनात एसआई शरद कुमार को कस्बा अहमदगढ़  में सरकारी खाद्य बीज गोदाम के पास एक थैला पड़ा मिला, थैले को खोलकर चेक करने पर उसमें सात हजार रुपये व बैंक पासबुक निकली एसआई शरद कुमार ने थैला स्वामी सुखबीर सिंह 70 वर्ष पुत्र लूम सिंह निवासी ग्राम फतेहगढ़ थाना अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर का पता लगाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया।

थैला स्वामी सुखबीर द्वारा बताया गया कि वह अपनी साइकिल से बाजार में खरीदारी करने आए थे वहीं उनकी साइकिल से थैला गिर गया था।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा उपनिरीक्षक शरद कुमार की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। साथ ही पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की गई है कि इसी तरह के उच्च आचरण को सार्वजनिक जीवन में प्रदर्शित करें।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال