बुलंदशहर। संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के प्रधान कार्यालय पर ध्वजारोहण हुआ

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर : 75 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के प्रधान कार्यालय पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज जिंदल, व मुख्य अतिथि डॉ राहुल गुप्ता विशिष्ट अतिथि मेजर सिंह विर्क के साथ विकास अग्निहोत्री ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष में सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा आजादी की लड़ाई में शहीद सभी बलिदानियों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए मुख्य अतिथि डॉ राहुल गुप्ता, ने भी सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि राष्ट्र के निर्माण में पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से सकारात्मक कार्य करें उपस्थित विशिष्ट अतिथि मेजर सिंह विर्क, ने कहा कि हजारों लोग के बलिदान से आजादी हमे मिली है इसकी कद्र करे सभी लोग राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करे। 

ध्वजारोहण कार्यक्रम में दिनेश अग्रवाल, असीम विनोद, चन्द्र कान्त सिंघल, प्रफुल्ल चन्द्र, मनमोहन गुप्ता, तरुण मित्तल, सरदार त्रिलोचन सिंह, शोभित कंसल, दिनेश पंडित, नवनीत जिंदल, योगेश वर्मा, शैलेन्द्र कोहली, सचिन सिंघल, महावीर सिंघल आदि सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे ।

बालाजी मार्केट में व्यापारियों ने ध्वजारोहण किया :-

शिकारपुर : नगर में बालाजी मार्केट में सभी व्यापारियों के सहयोग से झंड़ा रोहण का प्रोग्राम हुआ झंड़ा रोहण भाजपा मण्डल अध्यक्ष विवेक उर्फ चीनू जैन, व उद्योग व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गर्ग, ने संयुक्त रूप से किया।

वहीं विवेक उर्फ चीनू जैन, ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से सकारात्मक कार्य करें इस अवसर पर राहुल चौधरी, पवन कुमार, भीम सेनी, ललित कुमार, फैजान मलिक, अकील सैफी, जुगनू शर्मा, अमित गुप्ता, गौरव बाल्मीकि, व अनेक व्यापारी मौजूद रहे ।

शिकारपुर संयुक्त उघोग एवं व्यापार मण्डल व भारत विकास परिषद लोगो ने मनाया स्वतंत्रता दिवस :-

शिकारपुर : नगर के राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज के निकट सिंघल प्लाई बोर्ड होम पर संयुक्त उघोग एवं व्यापार मण्डल व भारत विकास परिषद ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया बड़ी धूमधाम से मनाया 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिपू सिंघल, द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया।

मनीष गुप्ता, ने कहा कि 75 वां स्वतंत्रता दिवस को मनाते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है और हम असंख्य सेनानियों के प्रति कृतज्ञ है जिनके बलिदान से आज स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले रहे है भारत में सिंध के राजा दाहिर पर पहला विदेशी आक्रमण अरबी मौहम्मद बिन कासिम ने किया भारत कभी सोने कि चिड़िया था।

बहुत से विदेशी आक्रांताओं ने हमारे देश कि धन दौलत को लूटा नालंदा तक्षशिला जैसे विश्व विद्यालयों में जहां ज्ञान का अथाह भण्डार था आग लगा कर उन्हें नष्ट कर दिया अंग्रेजों ने व्यापार के बहाने आ कर सत्ता हथिया ली और सौ बर्षो तक भारत को गुलाम रखा देश पर मर मिटने वाले सेनानियों के लम्बे संघर्ष के बाद आज ही के दिन देश आजाद हुआ लेकिन पड़ोसी देशों की विस्तार वादी और आतंकी नीतियों के कारण सीमा पर बहुत सतर्कता बरतनी पड़ रही है।

इस मौके पर दीपू सिंघल, मनीष गुप्ता, पवन सिंघल, दिनेश सिंघल, सुनील अग्रवाल, गोरव सैनी, पिन्टू भैया, हिमान्शु मित्तल, लोकेश गर्ग, व संयुक्त उघोग एवं व्यापार मण्डल, भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال