बुलंदशहर । शिकारपुर कोतवाली प्रभारी ने नगर में किया पैदल गस्त

 


रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, ने पैदल गस्त करते हुए नगर वासियों को कराया कोविड़-19 की गाइडलाइन का पालन कराया और लोगों से अपील की घर से बाहर जरूरी काम से ही निकले अन्यथा घर में ही रहें।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, ने रात्रि में मुख्य बाजारों, व निम्न गलियों में पैदल घूम-घूम कर गस्त करी और रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमते मिले नवयुवक लड़के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, ने नवयुवक लड़कों के परिजनों को बुला कर नवयुवक लड़कों को परिजनों को सौंपा गया और कहां गया कि आज के बाद रात के समय  घूमते मिले तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, एस आई तारा चन्द्र, सुधीर कुमार, चिरागा, राजीव त्यागी, अमरीश राणा, भारी पुलिस फोर्स पैदल गस्त मे शामिल रही ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال