रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : पहासू-खुर्जा मार्ग पर एक बाइक सवार युवक को कार ने रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक के भाई केहर सिंह, ने कार चालक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है उधर पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सतीश पुत्र व्यापारी निवासी गांव लालनेर अपनी बाइक से खुर्जा जा रहा था कि रास्ते में मारुति कार चालक प्रकाश पुत्र लटूरी सिंह निवासी गांव अमरपुर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे सतीश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने नामजद आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।