रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्न महोत्सव का आगाज धूमधाम से हुआ इसके अन्तर्गत प्रति लाभार्थी पांच किलो ग्राम खाद्यान निशुल्क वितरित किया गया ।
नगर में लगभग सभी सरकारी राशन कि दुकानों पर अन्न महोत्सव का शुभारम्भ धूमधाम से हुआ भाजपा के नगर अध्यक्ष विवेक उर्फ चीनू जैन, ने नगर कि अधिकांश राशन कि दुकानों पर जा कर राशन वितरित कराया वहीं सभासद रेखा सैनी, व बबलू सैनी, ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निशुल्क खाद्यान वितरण शुरू कराया चीनू जैन, ने गरीबों के लिए लाभकारी बताते हुए योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया।
योजना के अन्तर्गत प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं तथा दो किलो ग्राम चावल मुफ्त दिया जा रहा है योजना 31 अगस्त तक जारी रहेगी कुछ राशन डीलरो का कहना है कि आज थेले 15 आये है उम्मीद है कि एक दो दिन में थेले आ जाएंगे नगर कि राशन कि दुकानों पर पुलिस के लोग तैनात रहे वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, भी नगर कि अधिकांश राशन कि दुकानों पर जा-जा कर देख रहे थे ।