ब्यूरो ललित चौधरी
शिकारपुर : पांच अगस्त आज गुरुवार को सरकार अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री राशन डीलर एवं उपभोक्ताओं के साथ संवाद करेंगे शिकारपुर तहसील में तैनात आपूर्ति अधिकारी उदय राज, ने बताया कि पांच अगस्त को अन्न महोत्सव का आयोजन होगा।
जिसमें प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण एवं वेग वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा उन्होंने बताया कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राशन डीलरों एवं उपभोक्ताओं के साथ संवाद करेंगे जिसके लिए सभी डीलरों के यहां एल ई डी लगाई जाएगी और उसी पर प्रधानमंत्री ऑनलाइन संवाद करेंगे इस आयोजन को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अन्तर्गत अन्य महोत्सव के रूप में जाना जाएगा ।
Tags
बुलंदशहर