ब्यूरो ललित चौधरी
सिकंदराबाद। औद्योगिक क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने बंद फैक्ट्री से सीसीटीवी कैमरे चोरी करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी किए कैमरे व औजार बरामद हुए। पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरों को जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयकरण सिंह के मुताबिक शनिवार की रात पुलिस गश्त कर रही थी। तड़के पुलिस कर्मियों ने बंद फैक्ट्री में रोशनी देखी। चौकी प्रभारी शिवम तोमर ने टीम के साथ तीन युवकों को सीसीटीवी कैमरे खोलते हुए पकड़ लिया। उनके कब्जे से कैमरे व औजार बरामद किये। पकड़े गए राहुल निवासी गांव सैंथली गौतमबुद्धनगर, अमन निवासी मोहल्ला कायस्थबाड़ा, अमित निवासी गांव मंडावरा सिकंदराबाद की निशानदेही पर बारह सीसीटीवी कैमरे और दरवाजे खोलने के औजार बरामद हुए । पूछताछ में आरोपियों ने तीन बंद फैक्ट्रियों में चोरी की बात स्वीकार की ।
Tags
बुलंदशहर