रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : नगर में बड़े धूमधाम से रक्षा बंधन पर्व मनाया गया बहिनों ने अपने भाईयों की कलाइयों पर राखी सजायीं भाईयों ने अपनी बहिनों को नेग देकर सम्मानित किया ।
भाई बहन के अमर प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया बहिनों ने भाईयों के घर पहुँच कर उनको राखी बांधी और रोली चंदन से तिलक कर उनके दीर्घायु, व खुशहाली की कामना की बहिनों ने मिष्ठान खिला कर अपने प्रिय भाईयों का मूंह मीठा भी कराया वही दूसरी ओर भाईयों ने अपनी बहिनों का आदर सत्कार करते हुए वस्त्र, उपहार व नकद धनराशि नेग के रुप में देकर सम्मानित किया।
भाईयों और बहिनों के घरों में आवागमन पूरे दिन जारी रहा सडकों पर बाइक सवारों की भारी भीड़ भाड़ नजर आई जहांगीराबाद चूंगी पर पुलिस कर्मियों को जाम खुलवाने में भी काफी मशक्कत करनी पडी़ मुख्य बाजार में मिठाई वालों व राखी वालों की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी रही सडकों के किनारे अस्थायी दुकानों पर भी भारी भीड़ भाड़ नजर आई शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई सुखपाल सिंह पुलिस फोर्स को लेकर मुख्य बाजारों में खूमते रहें ।