ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर :अहमदगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ में दो शातिर चोरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस चाकू व मोटर साइकिल और अन्य सामानों की बरामद की है।
थाना अहमदगढ़ प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा और उप निरीक्षक सतीश चन्द्र के मुताबिक वह अपनी टीम के साथ संधिग्ध वाहनों/वक्तियों की चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आजाद भुरा के मकान के पास सरकारी ट्यूबेल के पास कुछ बदमाश मोटर साइकिल चोरी करके लाए हैं और चुराई गई मोटरसाइकिल से पार्ट्स को बदल रहे हैं, उसके बाद पुलिस तत्काल रुप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंच गई और चोरों की घेराबंदी कर ली।
चोरों ने पुलिस के घेराबंदी करने पर अपने आप को घिरते हुए देखकर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए दोनों शातिर चोरों को धर दबोचा। जिसमें तीसरा शातिर चोर रात्रि का फायदा उठाते हुए दीवार को फांद कर भाग निकला। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम भुरा पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम भैलई थाना अहमदगढ़ और आजाद पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम भैलई थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर बताया है।
पुलिस ने पांच मोटर साइकिल की बरामद :-
1. टीवीएस स्टार सिटी UP 13 AN 6783, 2. टीवीएस स्टार सिटी विक्टर DL 8SNA 0378, 3. बजाज सीटी 100 UP 13 K 2456, 4. बजाज बॉक्सर UP 13 H 8632, 5. बजाज सिटी 100 के हिस्से/ पार्ट्स UP 13 BQ 3307
अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद
15 रिंच छोटी बड़ी,04 पाना ,01प्लास ,04 पेचकस ,02 लॉक तोड़ने की मास्टर चाबी, 01 रेती,02 मिनी मोटर, लोहा काटने की 02 घिसे हुए प्लेट और एक तमंचे 315 बोर एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा एक नायजायज चाकू मौके से बरामद किए गए हैं। चोरों ने कोतवाली देहात, सिकंदराबाद, दिल्ली और भी अलग-अलग स्थानों से चोरी करने की बात को स्वीकार किया है।
दोनों आरोपियों को थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीशचंद्र और उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, लाखन सिंह, कपिल, अमरदीप तोमर, अजय, श्यामू सिंह आदि ने गिरफ्तार किया।
थाना अहमदगढ़ प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार कर व सामान बरामद कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।