ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर : अरनिया पुलिस ने मारपीट व फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की दबिश में एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है।
बता दें कि बीते रविवार को गाँव नागल में वीरेंद्र व देवेंद्र पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमे उनके ऊपर फायरिंग की गई थी। तभी से फरार चल रहे सौरभ व अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि वीरेंद्र व देवेंद्र पर फायरिंग करने वाले आरोपित मुकेश पुत्र दुर्गपाल की ट्यूवेल पर संचालित अवैध असलहा की फैक्ट्री में मौजूद हैं,
पुलिस ने देर रात दबिश देकर मौके से दुर्गपाल पुत्र सौदान सिंह, सौरभ पुत्र राजन उर्फ राजू निवासी ग्राम नागल थाना अरनिया जिला बुलंदशहर को दबोचकर तीन रायफल 315 बोर, तीन तमंचे 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर, 12 जिंदा कारतूस 315 व 12 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 व 12 बोर अवैध हथियार बनाने के कई तरह के उपकरण बरामद किये है।
पूछताछ में दुर्गपाल ने बताया कि मुकेश सौरभ व अन्य दो लोगों ने डील करते हुए तमंचे की फैक्ट्री डाली थी। फैक्ट्री में कच्चा माल लाने व बना हुआ माल ले जाने का काम फरार चल रहे आरोपितों का है।
एसओ ध्रुव कुमार दुबे ने बताया कि पकड़े गए बदमाशो को जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।