बुलंदशहर । आमजन के साथ अच्छा बर्ताव करे पुलिस - एसएसपी संतोष कुमार सिंह

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर : एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने एक आयोजन के तहत पुलिसकर्मियों को जनता से अच्छा बर्ताव व तालमेल रखने के गुर सिखाए।

रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन के आरटीसी बैरक के रिक्रिएशन हॉल में पुलिसकर्मियों द्वारा जनता के साथ मर्यादित व्यवहार किए जाने का गुर सिखाने के लिए "प्रशिक्षण कार्यशाला" का आयोजन किया गया। 

जिसमे एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पुलिस को जनता के नजदीक जाने के लिए जनता से मधुर व्यवहार करना होगा तथा जनता से तालमेल रखने की आवश्यकता है। कितनी भी बड़ी या छोटी समस्या क्यों ना हो, वह पुलिस के पास ही पहुंचती है। इसलिए जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने पर ही जनपद में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसी जा सकती है।

इस मौके पर एसपी नगर श्री सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसपी ग्रामीण/लाइन्स श्री हरेंद्र कुमार व एसपी क्राइम श्री कमलेश बहादुर सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी, व कर्मचारी उपस्थित रहें। 

इनके अतिरिक्त कार्यशाला में गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 अंशु बंसल, डीएवी डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 रेनू अग्रवाल, डीपीएस के प्रिंसिपल श्री हरिश्चंद्र वशिष्ठ व एनआरईसी कॉलेज से डॉ0 भूपेंद्र कुमार मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किए गए थे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال