ब्यूरो ललित चौधरी
सलेमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ युवकों ने जन्मदिन मनाया। इसमें युवक ने पिस्टल से केक काटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना पुलिस युवक के घर पहुंच गई। हालांकि जांच में लाइटर पिस्टल से केक काटे जाने का पता चला। पुलिस ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ युवक जन्मदिन पार्टी मनाते नजर आ रहे थे। जिस युवक का जन्मदिन था, उसके द्वारा पिस्टल लेकर से केक काटा गया। इसके बाद युवकों द्वारा नाच गाना किया गया। जन्मदिन पार्टी का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया।
एसएसपी के निर्देश पर जिला पुलिस ने जांच शुरू की तो यह वीडियो थाना सलेमपुर के गांव खैरपुर का निकला। थाना सलेमपुर पुलिस युवक के घर पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि जिस पिस्टल से केक काटा गया था, वह लाइटर पिस्टल थी। इसके बाद थाना पुलिस ने युवक को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि वीडियो की जांच किए जाने पर गन लाइटर से केक काटे जाने का पता चला है।
Tags
बुलंदशहर