ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा के सोनीपत में आयोजित हुई पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता में क्षेत्र के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण और रजत पदक झटक लिए। सोमवार को खुर्जा पहुंचने पर खिलाड़ियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
हरियाणा के सोनीपत में रविवार को ओपन नेशनल पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें देशभर के खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे। खुर्जा जंक्शन निवासी पवन सोलंकी ने 59 किलो वर्गभार और 57 किलो वर्ग भार में प्रतिभाग किया। पवन ने अपने वर्गभार में खेलते हुए 190 किलो वजन उठाया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके चलते उन्हें स्वर्ण पदक और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
वहीं आदित्य ने अपने वर्गभार में 165 किलो वजन उठाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिस पर उन्हें रजत पदक और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को खुर्जा जंक्शन पर दोनों खिलाड़ियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पहले भी दोनों खिलाड़ी कई पदक अपने नाम कर चुके हैं। स्वागत करने वालों में दीपक कुमार, सोनू शर्मा, गुड्डी शर्मा, कपिल सिरोही, सतीश कुमार, जयभगवान सोलंकी दीपक, नेतराम आदि रहे।