ब्यूूरो ललित चौधरी
एलाइट मूवी के बैनर तले बन रही मुनेंद्र सिंह एवम सह-निर्माता मंजू द्वारा निर्माणाधीन फिल्म बुलन्द छोरा युवाओं को प्रेरित कर उनमें एक नई उर्जा का संचार करने वाली फिल्म बनेगी।
बुधवार को बुलन्द छोरा के पहले चरण की शूटिंग बुलंदशहर के पहासू की खूबसूरत लोकेशन में संचालित की गयी I इस शूटिंग का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया I फिल्म के एक्शन और मनोरंजन से भरी ये खुबसूरत फिल्म युवाओं में खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। मूल रूप से बुलंदशहर में जन्मे फिल्म के निर्माता मुनेंद्र सिंह ने बताय की उनका उद्देश्य बुलंदशहर की सौंधी माटी की खुशबू को फिल्म के जरिये अधिक से अधिक लोगों में पहुंचाना है।