रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : शनिवार को शिकारपुर तहसील में सम्पूर्ण तहसील दिवस का आयोजन एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया जिसमें दस शिकायतें आई जिसमें एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय ने स्वयं के प्रयास से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया।
तहसील दिवस में आयोजित तहसील दिवस में बोलते हुए शिकारपुर एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय ने कहा कि तहसील दिवस शासन का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है हम सभी की जिम्मेदारी है कि तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों इस तहसील दिवस में ध्यान से सुन कर उनका निस्तारण कराएं और लोगों को उचित न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दें।
तहसील दिवस में तहसीलदार राकेश कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।