बुलंदशहर । दिल्ली के लिए निकले किसान नए कृषि कानून के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

 

ब्यूरो ललित चौधरी 

खुर्जा रोडवेज बस स्टैंड से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले किसान नए कृषि कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

किसान यूनियन के बैनर तले किसान भारी जनसंख्या में बुलंदशहर से भी एकत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

किसानों ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर काफी लंबे समय से काले कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है लेकिन उसके बावजूद भी कृषि कानूनों को वापसी नहीं लिया गया है।

किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और किसान दिल्ली बॉर्डर के लिए इसी तरह कुच करते रहेंगे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال