बुलंदशहर। तीन काले कृषि कानूनों के बारे में किसानों को समझाया, 5 सितम्बर को होगी किसान महापंचायत

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव असरोली में भारतीय किसान यूनियन के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी सतपाल सिंह, के नेतृत्व में एक पंचायत का आयोजन किया गया।

जिसमें निवर्तमान जिला अध्यक्ष आदरणीय बब्बन प्रधान, ने संगठन को मजबूत करने और तीन काले कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से किसानों को समझा  5 सितम्बर को होगी किसान  या और पांच सितम्बर को होने वाली महापंचायत में चलने की रणनीति बनाई योगेंद्र सिंह सलेमपुर ने बताया कि आगामी पांच तारीख को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत एक ऐतिहासिक पंचायत होगी उन्होंने पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की निवर्तमान तहसील अध्यक्ष वीरपाल सिंह, ने बताया कि भाजपा सरकार में किसानों और मजदूरों से ज्यादा कोई भी व्यक्ति पीड़ित नहीं है।

महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है निवर्तमान ब्लांक अध्यक्ष दयानंद सिंह, ने बताया कि जो भी भाजपा नेता हमारे गांव में आयेगा उसे हमारे सवालों का सामना करना पड़ेगा पंचायत की अध्यक्षता बिजेंद्र सिंह, वर्तमान प्रधान असरौली ने की पंचायत में उपस्थित ओमप्रकाश तेवतिया, वीरेन्द्र फौजी सलेमपुर, सैयद सुहेब अहमद, लोकेश राघव अरनिया, पप्पू सिंह खखूडा, भोलू तेवतिया, ओंकार सिंह असरौली, विजय सिंह, तोताराम, गुलाब सिंह, जय प्रकाश गिरी, मटरू सिंह, बिजेंद्र गिरी दारापुर, दीपक चौधरी, समेत सैकड़ों किसान मजदूर मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال