बुलंदशहर। भ्रष्ट लेखपाल ने मृत व्यक्ति को किया जिंदा

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर मे प्रधान संगठन के बैनर तले सैकड़ों प्रधानों ने किया खुर्जा तहसील का किया घेराव भ्रष्ट लेखपाल को बर्खास्त करने की मांग के साथ अपनी मांगो को लेकर प्रधान संगठन ने किया खुर्जा तहसील का घेराव।

प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष संजय प्रधान ने लेखपाल पर सबूत सहित लगाए गंभीर आरोप कहा लेखपाल करता है अपनी मनमानी गांव की जमीन पर अपने रिश्तेदारों का कराया अवैध कब्जा वहीं दूसरा मामला प्रधान संगठन के बैनर तले बताया गया। 

एक गांव की एक महिला का पति 2017 में मृत्यु हो गई थी जब उसकी पत्नी ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनने के लिए दिया तो लेखपाल के द्वारा 2017 को ही मृत्यु को गलत बताकर उसके पति को कागजों में जिंदा बताया है और मृत्यु प्रमाण पत्र को रिजेक्ट कर दिया गया।

जिसके बाद ग्रामीण वासियों सहित बुलन्दशहर के सभी प्रधानों में अच्छा खासा गुस्सा देखने को मिला प्रधानों ने आरोप लगाया है कि लेखपाल मनमानी करके गांव में किसी भी व्यक्ति को जिंदा बता देता है तो कभी किसी व्यक्ति जिंदा व्यक्ति को मृत बता देता है जिसको प्रधान संगठन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال