बुलंदशहर। काले आम चौराहे पर दिल्ली गैंगरेप - हत्याकांड के विरोध में निकाला केंडल मार्च

 

ब्यूरो ललित चौधरी

दिल्ली में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हुई हत्या की घटना के विरोध में नागरिक समाज सेवा संस्था व सफाई मजदूर संघ ने कैंडल मार्च निकाला। अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा।

गुरुवार को नागरिक समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष प्रशांत वाल्मीकि के नेतृत्व में नगर के कालाआम चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर दिल्ली की बिटिया को श्रद्धांजली दी। इसके बाद नगर के विभिन्न मार्गों से कैंडल मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया। कार्यकर्ताओं ने दरिंदगी करने वालों फांसी की सजा की मांग की। इस मौके पर जितेन्द्र मोहन, प्रशांत वाल्मीकि, शिवकुमार, संजय, कैलाश मंकवाने, विशाल, रहमतुल्लाह, अफनान इलाही, योगेन्द्र, राजेन्द्र सार, रेखा शर्मा, मुकेश रजक, अमित जाटव, अतुल, गौरव आदि शामिल रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال