बुलंदशहर। यूरिया लेने के लिए लगी लम्बी कतार

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर : जहांगीराबाद क्षेत्र में किसानों को यूरिया का समय से न मिलना उनके लिए बड़ा सर दर्द बनता जा रहा है, यूरिया भंडार ग्रहों पर आये दिन किसान यूरिया खाद लेने आते है मगर किसानों को जरूरत अनुसार यूरिया नही मिल रहा है।

जिसके चलते आये दिन यूरिया लेने बालो की यूरिया केन्द्रों पर लम्बी कतार लगी रहती है किसानों से इस समस्या की जानकारी ली गयी तो उसमें मालूम हुआ की आज भी प्रत्येक आदमी को सिर्फ दो कट्टे के हिसाब से यूरिया मिला है।

जिसके कारण किसान को जरूरत के अनुसार यूरिया की मात्रा नही मिल रही जिसका नुकसान किसान को उसकी अपनी फसल पर हो रहा अतः जिसमे किसानों ने सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बात करते हुए सरकार तक अपनी इस यूरिया की कमी को पूर्ण कराने की बात कही है ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال