रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : विधानसभा के गांव बिकूपुर में रहने वाले योगेन्द्र तोमर की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी वे अपने पीछे पत्नी को चार बच्चों को छोड़ गए थे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय होने के कारण परिवार के सदस्यों का जीवन यापन बहुत कठिनाई से हो रहा है।
गांव वालों की तरफ से यह जानकारी जनसेवक शिवकुमार शर्मा सीटू भाई को दी गई सीटू भाई ने तुरन्त बिकूपुर पहुंच कर विधवा महिला का हालचाल जाना। सीटू भाई ने महिला की तंगी हालत देखकर तुरन्त घर में रसोई, बाथरूम, पानी का नल ठीक कराने के साथ-साथ आर्थिक मदद की ।
सीटू भाई ने कहा कि बहुत ज्यादा परेशानी की हालत में यह परिवार रह रहा है बरसात होने के कारण इस घर में चूल्हा नहीं जल पाता महिला बाथरूम नहीं होने के कारण कपड़े के पर्दे के पीछे खुले में स्नान करती है सीटू भाई, ने कहा कि बच्चों के समर्थ होने तक इस परिवार का ध्यान रखूंगा ।