रिपो० रिशू कुमार |
जेई ने चलाया अभियान जिस बिजली मीटर के बिल नहीं व कागज नही वह मीटर किसकी की शह पर लगे : जेई इन्द्र सिंह यादव
शिकारपुर : नगर कि अधिकांश गलियों में चिलचिलाती धूप व पसीना-पसीना हो रहे जेई इन्द्र सिंह यादव, बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घूम-घूम कर रहे प्रत्येक घर के बिजली मीटर को चेक जिस दरवाजे पर बिजली का मीटर लगा हुआ है तो उस मीटर के कागज या बिजली का बिल दिखाओं।
बिजली के मीटर को बचाओ जिस दरवाजे पर बिजली का मीटर लगा हुआ है लेकिन मीटर के ना तो कागज ना ही बिजली का बिल तो बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मीटर को फर्जी मानते हुए उखाड़ कर ले जाते दिखाई दिए वहीं जेई इन्द्र सिंह यादव, का कहना है कि जिस दरवाजे पर बिजली का मीटर लगा हुआ है उस मीटर के कागज नहीं है और बिल भी नहीं बन रहा है वे मीटर कैसे लगें और लगें है तो कागज क्यों नहीं है और ना ही बिल बन रहा है
अब तक लगभग 15 बिजली के मीटर उतारे जा चुके है बिजली विभाग की टीम में जुदेन्द्र सिंह, कौशल कुमार, प्रदीप कुमार, कान्ति कुमार, दीपक सिंह, व पुलिस भी मौजूद रही ।