ब्यूरो ललित चौधरी
खुर्जा : मामूली कहासुनी होने पर कुछ लोगों ने दंपती समेत तीन को पीटकर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार सुबह वह अपने घर पर बैठा हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ले के ही पांच लोग आ गए। जिन्होंने आते ही कहासुनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने व्यक्ति से मारपीट कर दी। जब शोर सुनकर उसकी पत्नी आई, तो उसके साथ भी छेड़छाड़ और मारपीट की।
बचाव करने पर आरोपियों पड़ोसी के साथ भी मारपीट की। मौके पर जब आस पास के लोग इकट्ठा होकर मामला शांत कराया। साथ ही घायलों को परिवार वालो ने अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पीड़ित ने तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Tags
बुलंदशहर