ब्यूरो ललित चौधरी
एक महिला को चारपाई पर लिटा कर उसके हाथ-पैर बांध कर मारपीट और चारपाई समेत उठाकर खेत की ओर घसीटते हुए लेे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई, महिला के तहरीर पर 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
अहमदगढ़। असरौली गांव में महिला ने अपने पति व उसके साथियों को शराब पीने से मना कर रुपये नहीं दिए तो पति और उसके साथियों ने उसे चारपाई से बांधकर जमकर पीटा। घटना दस दिन पुरानी बताई जा रही है। किसी ग्रामीण ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में महिला ने पति समेत अन्य लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रारंभिक जांच में महिला को मानसिक रूप से दिव्यांग बता रही है।
असरौली निवासी ललिता देवी ने थाने में तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है और आए दिन शराब के नशे में पीड़िता के साथ गालीगलौज कर उसकी पिटाई करता है। आरोप है कि गत 21 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे उसका पति और उसके 6 अन्य साथी घर पर आए और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे।
शराब पीने का विरोध कर पीड़िता ने रुपये देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इसी मामले को लेकर पति व उसके साथियों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। साथ ही आरोपियों ने उसको चारपाई पर लिटा कर उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे चारपाई समेत उठाकर खेत की ओर भी लेे गए। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने उक्त प्रकरण की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल हो रहा था जिस पर तत्काल रुप से कार्यवाहीं करते हुए, कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पाया की महिला का पति शराब का आदी हैं।
जिससे महिला के रूपये देने से मना करने पर महिला के साथ ऐसा कृत किया गया, जिसमे आठ लोग महिला का पति नरेश पुत्र गंगाराम, संजय, सोनू, मोनू, विनीत, लवकुश, लाला और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया गया है।