बुलंदशहर। पत्नी से तंग आकर युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

 

ब्यूरो ललित चौधरी

थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर गढ़वा निवासी एक युवक ने पत्नी से विवाद से अजीज आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का पता चलने पर पीड़ित परिवार में हाहाकार मच गया।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी का पिछले कई माह से पत्नी से विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों में फोन से बातचीत को लेकर आपस में फिर से कहासुनी हो गयी। कहासुनी में आपस में विवाद बढ़ गया। विवाद में व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजन पत्नी पर हत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं। पीड़ित परिजनों का आरोप है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال