बुलंदशहर। कोतवाली परिसर में राजीव गांधी के 77 वें जन्मदिवस पर मना सदभावना दिवस

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस बार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सदभावना शपथ समारोह आयोजित किया गया।

जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भेदभाव ना किये जाने सहित भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए प्रतिज्ञा की इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई सुखपाल सिंह, एस आई तारा चन्द्र, एस आई अखिलेश कुमार, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, सुनील मावी, मौहम्मद आजाद, राजीव त्यागी, अमरीश राणा, अनुज कुमार, रोहित सिवाच, सरजीत, निशान्त चिकारा, समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।


त्यौहार को देखते हुए कोतवाली प्रभारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गस्त की :-

शिकारपुर : नगर के खुर्जा अड्डा, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, बर्फ चौराहा, सर्राफा बाजार, इमली बाजार, पैठ चौराहा, होते हुए चेनपुरा चौराहे, तक कि गस्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान ने त्यौहारों को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स के साथ गस्त कि वहीं सर्राफा बाजार में सर्राफा व्यापारी से कहां कि समय के अनुसार सर्राफा व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बन्द कर दिया करें ज्यादा देर रात तक अपनी दुकानें ना खोलें।

वहीं व्यापारियों से कहां कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगवा लें और संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर कोतवाली में सूचना दे इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, एस आई अंकित कुमार चौहान, एस आई तारा चन्द्र, एस आई अखिलेश कुमार, एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, राजीव त्यागी, सुनील कुमार, अमरीश राणा, अनुज कुमार, भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा ।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال