रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर : शहीदों के गांव की मिट्टी और जल लेकर हजारों किसानों का जत्था हुआ गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना किसानों के जत्थे में हजारों किसान और सैकड़ों बाइक और कार शामिल किसानों ने कहा सरकार भूल में ना रहे वापस सरकार को लेने होंगे कृषि कानून किसानों ने काला चौराहे पर भी शहीद स्मारक पर किया माल्यार्पण माल्यार्पण के बाद लगाया जाम और की सरकार के खिलाफ नारेबाजी किसानों ने कहा कि हम हिम्मत नहीं हारेंगे।
हमें कही भी जाना पड़े हम किसान वहीं जाएंगे सरकार को कृषि बिल वापिस लेने होंगे सैकड़ों कि संख्या में किसान अपनी-अपनी बाईकों पर बैठ कर कर निकलें गाजीपुर बॉर्डर इस मौके पर दीपक चौधरी, योगेन्द्र, विजय, पंकज, बीरू, दयानंद, सतपाल सिंह,भारी संख्या में किसान रहे।
Tags
बुलंदशहर