बुलंदशहर।जुआ खेलते चार अभियुक्तों को नगदी व ताश के पत्तों के साथ किया गिरफ्तार

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : कोतवाली पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा कर जुआ खेलते हुए, 5800 रूपयें एवं ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार किया।

 पुलिस ने आरोपियों का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, एस आई सुखपाल सिंह, ने बताया कि थाना हाजा पर अभियुक्त इमरान पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम चिट्ठा, नसरूदीन खां पुत्र नन्हे खां निवासी उपरोक्त, अमजद खान पुत्र यामीन खां निवासी पहासू, मुजम्मिल पुत्र सलीम खां निवासी पहासू चारों लोगो  को 52 ताश के पत्ते व 5800 रूपयें के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गये ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال