6-7 माह के मासूम बच्चे अयान का हत्यारोपी पिता दानिश। - समाचार दर्पण लाइव |
ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर : स्याना क्षेत्र के गांव में 6-7 माह के मासूम का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पिता दानिश को गिरफ्तार किया है। दानिश ने मासूम का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, और घिनौने कृत्य का इल्जाम अपनी पत्नी पर डालते हुए थाने में सूचना दी थी।
आपको बता दें कि स्याना क्षेत्र के मोहल्ला नंदपुरी निवासी दानिश ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी सायबा ने ही बच्चे की मृत्यु की मृत्यु की है और वह जब घर पर गया तो उसका सात महीने का बेटा अयान घर में चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा मिला, बच्चे को मृत अवस्था में देखकर परिवार वालों में हड़कम्प मच गया और जब मैने अपनी पत्नी सायबा को घर के अंदर तलाशना शुरू किया तो मेरी पत्नी मौके पर नही मिली, तब मझे अपनी ही पत्नी पर शक हुआ, और वो अपने प्रेमी शरताज के साथ फरार हो गई है।
पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची गई और सात महीने के मासूम बच्चे अयान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जब पुलिस ने सायबा को पुलिस टीम लगाकर बरामद किया तो वहां पर पूरी सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया पर्दाफाश :-
दानिश के अपनी पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं थे उसका अपनी पत्नी से लगातार विवाद चल रहा था, बीती रात को दोनों पति पत्नी में झगड़ा और मारपीट हुई थी जिसके कारण उसकी पत्नी घर से चली गई थी।
जब अभियुक्त दानिश रात में करीब 3 बजे सो कर उठा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है, तो उसने अपनी पत्नी को फोन किया तो उसने बताया कि वो अपने प्रेमी शरताज को मिलने गई हूं शाम तक वापस आऊंगी।
इस बीच वह छोटा बच्चा जो 6-7 महीने का था वह जग गया और रोने लगा , इसी बात पर गुस्से में आकर उसने बच्चे का गला दबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
स्याना पुलिस सीओ अलका सिंह और कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह के बारीकी से जांच करने पर कुछ ही घंटों में पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है। जिसमे दानिश को पूरी तरह दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर लिया है, कार्यवाही करते हुए जेल भेज जा रहा है।