बुलंदशहर। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत


ब्यूरो ललित चौधरी

थाना छतारी क्षेत्र के गांव अहमदवास में खेत पर पानी लगाने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गांव अहमदवास निवासी किसान नेत्रपाल (60) पुत्र सुंदर सिंह अपने खेत में पानी लगाने के लिए गया था। जहां पर वह खेत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे किसान की खेत पर ही मौत हो गई। पास के खेत में कार्य कर रहे किसानों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतके के भाई ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।


थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के मुताबिक मृतक किसान के परिजनों की शिकायत के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال