ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। सिपाही की कारबाइन गायब हो जाने के मामले में एसएसपी ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सिपाही की लापरवाही को देखते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
बुलंदशहर में तैनात सिपाही योेगेश शर्मा शिकारपुर ब्लॉक प्रमुख पंकज गौतम की सुरक्षा में तैनात था। ब्लॉक प्रमुख के अनुसार वह उनके साथ लखनऊ गया था। आरोप है कि नशे की हालत में आरोपी सिपाही ने लखनऊ में भी हंगामा किया था। वहीं से ब्लॉक प्रमुख ने पूरे मामले की शिकायत आरआई से की थी।
बताया जा रहा है कि सिपाही ने कारबाइन हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर गुम हो जाने की मौखिक सूचना पेट्रोल पंप पर खड़ी पुलिस वैन में तैनात जवानों को दी थी। कारबाइन गायब होने की सूचना के बाद पुलिस कारबाइन ढूंढने में जुट गई।
जवान को मिली कारबाइन -
बरेली में जाट रेजीमेंट में तैनात मेरठ के जवान रोहित को बस में कारबाइन लावारिस हालत में मिली। बताया जा रहा है कि सिपाही नशे की हालत में कारबाइन को बस में ही छोड़ गया था। आर्मी के जवान रोहित ने बस में मिली कारबाइन को कंकरखेड़ा पुलिस को सौंप दिया ,जिसे उसने कंकरखेड़ा थाने में जमा करवा दिया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कारबाइन गुम होने के मामले में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।