बुलंदशहर। चिकित्सकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदेश मंत्री चन्द्रमोहन और जिला अध्यक्ष अंतुल तेवतिया ने किया सम्मानित

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : कोरोना महामारी के समय उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चिकित्सकों को भी किया गया, सम्मानित वैद्य यज्ञ दत्त आयुर्वेद महाविद्यालय खुर्जा में डॉक्टर सुधांशु शर्मा के संयोजन में इस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री डॉ चन्द्रमोहन एवं जिला पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए डॉ चन्द्रमोहन ने कहा कि कोरोना के संकट काल में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद का योगदान सराहनीय व सर्व स्वीकार्य रहा ,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंशुल तेवतिया ने कहा की आयुर्वेद पूर्णत भारतीय जीवन दर्शन के अनुरूप है आयुर्वेद केवल एक चिकित्सा विज्ञान न हो कर सम्पूर्ण जीवन पद्धति है जो समय और ऋतु अनुसार दवा गोली रहन-सहन और भोजन की भी शिक्षा देता है।

डॉ विनोद शर्मा, ने कहा कि कोरोना की त्रासदी में जिन होनहार चिकित्सकों ने अपनी जान गवाई वह समाज के लिए अपूरणीय क्षति है उन्होंने कहा कि सुदूर देहात में गांव गरीब की सेवा में चिकित्सा कर्म करने वाले चिकित्सक सच्चे समाज सेवक है महाविद्यालय के निदेशक वैद्य गोपाल दत्त ने महामारी के समय समाज व शासन को दिए योगदान का विवरण दिया कोरोना काल में उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र डॉ चन्द्र मोहन एवं डॉ अतुल तेवतिया द्वारा वितरित किए गए।

शिकारपुर के चिकित्सकों डॉ नरेश अरोरा, डॉक्टर अंजना अरोरा, डॉक्टर मंगल देव शर्मा, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ विनोद शर्मा, डॉ स्वतंत्र शर्मा, डॉ नागेश शर्मा, डॉक्टर कीर्ति शर्मा, डॉक्टर परवेज आलम, और डॉक्टर सलमा परवेज ने वहां उपस्थित रह कर प्रशंसा पत्र प्राप्त किए ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال