ब्यूरो ललित चौधरी
बुलन्दशहर : आपने रहम दिल वाले इंसानो के तो काफी किस्से सुने होंगे जो कि अपने गुड वर्क से देश भर में तारीफों के पुल बांधते है जहां एसओ नीरज कुमार एक रास्ते से गुजर रहे थे कि तभी उन्हें बीच सड़क पर एक मृत बन्दर दिखाई दिया।
जिसको देख कर एसओ नीरज कुमार ने गाड़ी रुकवाया और मृत बन्दर को सीने से लगाया और फिर खुद सड़क के किनारे खाली खेत में जा कर गड्ढा खोद कर मृत बन्दर को दफना दिया, जिसके बाद एसओ नीरज कुमार ने मृत बन्दर की आत्मा को शान्ति के लिए दुआ भी की।
आपको बता दें कि एसओ नीरज कुमार बुलन्दशहर के खुर्जा देहात थाने में तैनात है जो कि नीरज कुमार पहले से ही अच्छा कार्य करने के लिए मशहूर है लोग में उनके अच्छे कार्य से प्रशंसा भी हो रही है।
एसओ नीरज कुमार का कहना है कि उन्हें गरीब मजदूर लोगों के साथ-साथ जानवर और पंछी-परिंदों से बेहद लगाव है और हमेशा से वो गरीबो के मसीहा बनते है फिलहाल उनके अच्छे कार्यों को लेकर तारीफों के पुल बंधे हुए है, बुलन्दशहर के लोग उन्हें सम्मानित भी कर रहे है।