बुलंदशहर। डीएसपी को धक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर : पूर्व सीएम कल्याण सिंह की अंत्येष्टि स्थल से बाहर महिला समर्थक द्वारा महिला डीएसपी को धक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल अंत्येष्टि स्थल के अंदर प्रवेश को लेकर हुई थी।

महिला समर्थकों और महिला डीएसपी के बीच नोंकझोंक नोकझोंक के बाद महिला समर्थक ने महिला डीएसपी को जबरन धक्का देकर पीछे धकेला सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वीडियो वायरल डिबाई सर्किल में तैनात है महिला डीएसपी ।

और नया पुराने

نموذج الاتصال